होम बॉलीवुड सोनाक्षी के ‘दहाड़’ का टीजर जारी

सोनाक्षी के ‘दहाड़’ का टीजर जारी

627
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपर स्टार सलमान खान के साथ दबंद फिल्म से की थी.

इसी बीच उनके डेब्यू वेब सीरीज ‘दहाड़’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस का धांसू अंदाज नजर आ रहा है.

रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर की इस सीरीज़ को कागती ने रुचिका ओबेरॉय के साथ मिलकर निर्देशित किया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया, और सोहम शाह ने मुख्य किरदार निभाए हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दहाड़’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो एक दर्दनाक हत्या के मामले को सुलझाने का प्रयास करती हैं. 

टीज़र में 27 महिलाओं की संदिग्ध हत्याओं का खुलासा करने वाले मामले की गहराई से पड़ताल की गई है, लेकिन हत्या के इन सभी मामलों में कोई भी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला या गवाह नहीं है. फिर एक महिला – सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी, इस अपराध का सामना करने और उन महिलाओं को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाती है. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”

दहाड़ 8 एपिसोड का एक क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी एक छोटे शहर के पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी और उनके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें