होम टेलीविजन डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल कोरोना संक्रमित

डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल कोरोना संक्रमित

530
0

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश के लोगों पर कहर बरपा रही है। फिल्म और टीवी जगत में काम करने वाले कई लोग भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर है कि डांस दीवाने सीजन 3 (Dance Deewane 3) को होस्ट करने वाले राघव जुयाल (Raghav Juyal) भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले शो के जज धर्मेश भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम के जरिए की। 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि खाँसी और बुखार के बाद, उन्होंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। जो भी हाल में उनसे संपर्क में आए हैं, अपना टेस्ट करा लें। 

Dance Deewane

साथ ही, उन्होंने लोगों से अपना ध्यान रखने और सभी नियमों का पालन करने की अपील की। इस खबर के बाद उनके सभी फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि कि इन दिनों डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। लेकिन, शो के सेट पर कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण भय का माहौल है। इसी को देखते हुए निर्माताओं ने क्रू मेंबर्स की सुरक्षा और सेहत को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें – सरदार का ग्रैंडसन फिल्म का ट्रेलर जारी, यहाँ जानिए फिल्म की अजीबोगरीब कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें