होम बॉलीवुड तूफान फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के ट्रेनर से ली...

तूफान फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के ट्रेनर से ली ट्रेनिंग: दर्शन कुमार

379
0

हिन्दी फिल्म अभिनेता दर्शन कुमार (Darshan Kumaar) ने अपनी मेहनत और काबिलियत से एक अलग पहचान बनाई है। सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में मेजर समीर के रूप में नजर आए थे।

इसके बाद, हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी ‘तूफान’ (Toofaan) फिल्म में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए। 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। 

Darshan Kumaar

इस फिल्म में दर्शन कुमार (Darshan Kumaar) के रोल्स ज्यादा नहीं हैं, लेकिन जितना भी है दमदार रोल है। बता दें कि दर्शन अपने रोल के लिए काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने तूफान फिल्म में ऑथेंटिक परफॉर्मेंस देने के लिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली थी।

वह बताते हैं कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म अभिनेता विल स्मिथ को ट्रेनिंग देने वाले डेरेल फोस्टर से अपनी ट्रेनिंग ली थी और इसे वह अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक मानते हैं।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग सेशन एक महीने का था। इस दौरान वह हर दिन सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ट्रेनिंग करते थे।

यह भी पढ़ें – किंग खान ने ‘तूफान’ फिल्म पर बरसाया प्यार, जानिए क्या कहा?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें