होम वायरल न्यूज़ Acid Attack Survivor बाला की हालत गंभीर, दीपिका पादुकोण आईं मदद के...

Acid Attack Survivor बाला की हालत गंभीर, दीपिका पादुकोण आईं मदद के लिए सामने

532
0

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर बाला (Bala) की स्थिति काफी नाजुक है और वह दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 16 लाख रुपए की जरूरत है और घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके परिवार के लिए इस खर्च को उठाना संभव नहीं है।

ऐसे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स की बेहतरी के लिए काम करने वाली संस्था छांव फाउंडेशन ने 25 वर्षीय बाला की मदद करने के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की। वहीं, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बाला की जानकारी मिलते ही, वह मदद उनकी मदद के लिए सामने आईं। 

दीपिका ने बाला (Bala) के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपए दिए हैं। जिसके बाद लोग अभिनेत्री की काफी सराहना कर रहे हैं। बता दें कि एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में बाला, दीपिका का साथ काम कर चुकी हैं। 

Bala

बता दें कि बाला पर, 2012 में हरकेश सिंह चौहान नाम के एक शख्स ने पारिवारिक रंजिश के कारण तेजाब फेंक दिया था। इस घटने में उनके दादा भी बुरी तरह से झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई। 

घटना में बाला (Bala) की जान तो बच गई, लेकिन उनका गला, हाथ औ चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। इलाज के दौरान उनकी 12 सर्जरी हुई थी, तब जाकर उनकी जान बची। 2017 से वह आगरा में रह रही थीं और छांव फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही थीं।

लेकिन, बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत काफी खराब चल रही थी, जिससे बाद उन्हें दिल्ली के सदरफगंज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब खबर है कि उनकी दोनों किडनी खराब है और उनकी दिन में दो डायलेसिस हो रही है।

यह भी पढ़ें – सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद, वायरल हो रहा उनका ये पुराना ट्वीट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें