होम टेलीविजन दीपिका ने तोड़ी अपनी चुप्पी

दीपिका ने तोड़ी अपनी चुप्पी

519
0

झलक दिखला जा 11 के प्रतियोगी शोएब इब्राहिम की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह शो में सबसे अच्छे कलाकारों में से एक रहे हैं। अभिनेता हर हफ्ते अपनी नई डांस शैलियों से दिल जीत रहे हैं। इसके अलावा शोएब एक व्लॉगर भी हैं और वह यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं। लोग उनके और दीपिका कक्कड़ के व्लॉग्स को काफी पसंद करते हैं। शोएब और दीपिका टीवी की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। हाल में ही दोनों एक साथ ‘झलक दिखला जा 11’ के मंच पर नजर आए। दोनों ने एक साथ कमाल की परफॉर्मेंस की है, जिसे आने वाले एपिसोड में आप दे पाएंगे। दोनों की परफॉर्मेंस जजेस को रुलाने वाली है। इस परफॉर्मेंस से पहले दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ सेट के बाहर स्पॉट की गई थी। इस दौरान उनका लूज आउटफिट और आगे की ओर लटका दुपट्टा देखकर लोग फिर कयास लगाने लगे। लोगों ने दावा किया कि दीपिका कक्कड़ एक बार फिर प्रग्नेंट हो गई हैं। लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस अपने एक्ट्रेस लूज ड्रेस में अपना बेबी बंप छिपा रही हैं। इस दौरा दीपिका और शोएब के साथ गोद में बेटा रुहान भी नजर आया। अब कपल ने इस अफवाह पर ब्रेक लगा दिया है। दोनों अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया, जिसे देखने के बाद लोगों के दावे की हवा निकल गई। ये साफ हो गया कि एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंट नहीं हैं। वो सिर्फ पोस्ट प्रेग्नेंसी फैट की वजह से थोड़ी मोटी लग रही हैं। कपल ने ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘तू जो मिला’ पर परफॉर्म किया। उनके प्रदर्शन से आंखों में आंसू आ गए। फराह खान इमोशनल हो गईं और मलाइका अरोड़ा की इस दौरान आंखें भर आईं। जज फराह खान, मलायका अरोड़ा और अरशद वारसी ने उनके प्रदर्शन की सराहना की। यह जोड़ी पहली बार अपने बेटे रुहान को भी शो में लेकर आई। फराह, मलाइक और अरशद ने बच्चे के लिए खास रस्म भी निभाई। इस दौरान बच्चे को काला टीका लगाने के साथ काला धागा बांधा गया। साथ ही बच्चे को गिफ्ट भी मिले। इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा बेबी बॉय के साथ खेलती दिखीं। ये सब आप अपकमिंग एपिसोड से पहले हालिया रिलीज हुए प्रोमो में देख सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें