स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बीते दिनों घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. बता दें कि इससे पहले भी उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था. चलिए आज जानते हैं दीपिका पादुकोण किस बीमारी से पीड़ित हैं.
खबरों के अनुसार उनकी तबीयत में काफी सुधार है. दीपिका को इससे पहले हार्ट रेट बढ़ने की समस्या होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय दीपिका हैदराबाद में शूटिंग में बिजी थीं. दीपिका को हार्ट रेट बढ़ने यानी डॉक्टरी भाषा में कहें तो हार्ट एरिदमिया नामक एक बीमारी है.
हार्ट एरिदमिया एक हार्ट डिसऑर्डर है, इसमें दिल की धड़कनों की रेट और रिदम ज्यादा हो जाती है. बता दें दिल के इस रेट और रिदम के पीछे हार्ट का इलेक्ट्रिकल प्रोसेस होता है, जो कि इलेक्ट्रिकल इंपल्स करती हैं. दिल की इलेक्ट्रिकल इंपल्स एक निर्धारित रास्ते से गुजरती हैं. यह सिग्नल हार्ट मसल्स की एक्टिविटी को कॉर्डिनेट करते हैं, ताकि दिल आराम से खून को अंदर और बाहर फेंक सके.
दीपिका पादुकोण जब से हॉस्पिटल में भर्ती हुई है उनको और रणवीर को लेकर कभी चर्चा हो रही है. इसी बीच रणवीर ने एक वीडियो में कुछ खुलासा किया है. बता दें इस वीडियो में रणवीर अपने और दीपिका पादुकोण के रिश्ते को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने कहा, हम दोनों 2012 से रिलेशनशिप में अब 2022 आ गई. हम दोनों को मिले हुए 10 साल हो गए हैं.