होम बॉलीवुड दिल्ली क्राइम 2 में हो रही कुछ सीन्स की फिर से शूटिंग

दिल्ली क्राइम 2 में हो रही कुछ सीन्स की फिर से शूटिंग

379
0

2019 में आई वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को लोगों का काफी प्यार मिला था। बता दें कि यह सीरीज 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित थी। अब लोगों को इस सीरीज के अगले सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसी बीच सीरीज को लेकर खबर आई है कि नेटफ्लिक्स ‘दिल्ली क्राइम 2’ के कुछ सीन्स को लेकर निश्चित नहीं था, जिस वजह से इस वेब सीरीज के उन सीन्स को दोबारा से शूट किया जा रहा है।

इसी बीच इस सीरीज के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले एक्टर राजेश तैलंग ने अपने सोशल मीडिया पर दिल्ली की सड़कों पर घमते हुए कुछ तस्वीरें साझा की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

बता दें कि इस सीरीज में राजेश तैलंग के अलावा शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के पहले सीजन को 2020 में हुए 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में भी सम्मानित किया गया था और इसने   बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब अपने नाम दिया था। 

इस सीरीज को ऋचा मेहता निर्देशित करती हैं।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें