होम बॉलीवुड ‘देवरा’ का पहला लुक जारी

‘देवरा’ का पहला लुक जारी

850
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में ‘धड़क’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही साउथ फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगी, जिसको लेकर वो चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में हाल ही में इस फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिविल कर दिया गया है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल हाई हो गया है.

दरअसल, आज जाह्नवी कपूर अपना  27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ से मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसे फैंस खूब पंसद कर रहे हैं. इस पोस्टर में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस लुक के साथ जाह्नवी कपूर ने गले में चोकर और कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहना हुआ है. वहीं माथे पर बिंदी लगाए एक्ट्रेस इस लुक में काफी जच रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक फैंस का दिल जीत रहा है. हर कोई उनके इस पोस्ट पर काॅमेंट कर उनके लुक की तारीफ कर रहा है. वहीं मेकर्स ने ‘देवरा’ से जाह्नवी कपूर का लुक शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश भी किया है. उनके लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी प्यरी थंगम जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ 

बता दें कि पहले जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की ‘देवरा पार्ट 1’ 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को खिसका दिया गया है. यह फिल्म अब 10 अक्टूबर 2024 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में थिएटर्स में रिलीज होगी. वहीं फिल्म ‘देवरा’ में जाह्नवी और एनटीआर के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. यह जाह्नवी की पहली तेलुगु फिल्म है. जिसको देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें