होम बॉलीवुड तापसी की ‘धक धक’ का पहला पोस्टर जारी

तापसी की ‘धक धक’ का पहला पोस्टर जारी

358
0

स्टार फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। बता दें कि तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में आई हिट फिल्म चश्मे बद्दूर से की थी। इस फिल्म को डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया गया था।

और करीब 10 वर्षों के बाद तापसी ने बीते साल अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की, जिसके तहत उनका मकसद नई प्रतिभाओं को मौका देना है। इसके तहत उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘धक धक’ के पहले लुक को जारी कर दिया है।

यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी पर आधारित है। फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य किरदारों होंगे। इस फिल्म को तापसी, प्रांजल खंडड़िया और आयुष माहेश्वरी मिल कर बना रहे हैं। फिल्म को पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखा है और तरुण दुडेजा इसके निर्देशक हैं।

फिल्म के बारे में तापसी कहती हैं कि इसके जरिए अपने लोगों के सामने एक ऐसी कहानी को पेश करने की कोशिश की है, जिसे शायद ही पहले पर्दे पर अनुभव किया गया हो। इस फिल्मचार महिलाओं की कहानी होगी, जो महसूस करती हैं कि स्वतंत्रता का स्वामित्व होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘शाबाश मिठू’ और अब ‘धक धक’ मेरी यात्रा का एक विशेष हिस्सा रहा है। मुझे यकीन है कि यह एक शानदार यात्रा रहेगी।”

बता दें कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें