होम वायरल न्यूज़ धनुष और ऐश्वर्या का हो रहा तलाक

धनुष और ऐश्वर्या का हो रहा तलाक

486
0

साउथ सुपरस्टार धनुष के फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब उनके फैन्स के लिए एक काफी परेशान करने वाली खबर है।

दरअसल, धनुष ने हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का ऐलान किया है। इस खबर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। 

बता दें कि ऐश्वर्या मेगास्टार रजनीकांत की बेटी हैं। ऐश्वर्या और धनुष की शादी 18 साल पहले हुई थी। 

अपने बयान में धनुष ने लिखा, ”18 साल का साथ एक दोस्त की तरह, एक जोड़ी की तरह और माता-पिता की तरह, एक दूसरे के शुभचिंतक की तरह हम आगे बढ़े। हमने एक दूसरे को समझा, एडजस्ट किया, अडॉप्ट  किया। आज हम वहां खड़े हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं… ऐश्वर्या और मैंने अलग होने के फैसला किया है, हमें वक्त लगा ये समझने में कि अलग-अलग हम बेहतर हैं। हमारे फैसले की इज्जत कीजिए।”

यह भी पढ़ें – नहीं रहे कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें