होम वायरल न्यूज़ धनुष को BRICS फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

धनुष को BRICS फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

523
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष को ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल (BRICS Film Festival) में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान तमिल फिल्म असुरन में शानदार अभिनय के लिए मिला है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके वेत्रिमारन ने किया है।

दिलचस्प बात यह है कि धनुष ‘Asuran’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं और अब उन्हें अंतराष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिला है। ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण का समापन रविवार को हुआ है और इसी बीच साउथ के स्टार को ये उपलब्धि हासिल हुई है। असुरन 4 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी जो कि 1968 में हुए वास्तविक जीवन के किल्वेनमनी नरसंहार से प्रभावित है। फिल्म में धनुष के अभिनय को खूब सराहा गया था।

‘असुरन’ (Asuran) में धनुष एक शिवस्वामी नाम के किसान (Farmer) के किरदार में हैं और उनकी पत्नी पचईयम्मा का रोल अभिनेत्री मंजू वारियर ने निभाया है।

यह भी पढ़ें – सत्यमेव जयते 2 की कमाई में गिरावट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें