होम वायरल न्यूज़ धर्मेन्द्र की दरियादिली, कोरोना पीड़ित को दिलाई ऑक्सीजन सिलेंडर

धर्मेन्द्र की दरियादिली, कोरोना पीड़ित को दिलाई ऑक्सीजन सिलेंडर

417
0
Dharmendra

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा कर रख दी है। तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन जैसे सुविधाओं की भारी किल्लत के कारण, हर दिन हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

ऐसे में, सोनू सूद, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे कई फिल्मी सितारे विपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। 

अब खबर है कि हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने में मदद की। इसके अलावा, उन्होंने मुनाफाखोरों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दुख भी जताया।

इसे लेकर उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “सुमायला, मुझे इस बात की खुशी है कि आपको सिलिंडर मिल गया। यह जानकर अच्छा लगा कि आपके अब्बू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। खुश और मजबूत रहें।”

Dharmendra

इसके बाद, धर्मेंद्र (Dharmendra) एक फैन ने उनसे लोगों की मदद की अपील करते हुए कहा कि जो लोग सामर्थ्य रखते हैं, जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें। आज हमें इसकी जरूरत है। काश, ऐसी स्थिति में सभी अमीर, लोगों की मदद के लिए सामने आएं। टीवी पर खबरों को देख कर उन्हें दुख और निराशा होती है।

इस पर धर्मेंद्र ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि दीपल, ईश्वर का धन्यवाद कि वह मदद कर सके। आज मजबूर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। यह दुनिया वैसी नहीं है, जैसा हम सोचते हैं। अपना ध्यान रखें।

बता दें कि धर्मेंद्र जल्द ही ‘अपने 2’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल भी होंगे।

यह भी पढ़ें – साउथ एक्टर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कई सितारों ने जताया दुख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें