होम वायरल न्यूज़ फार्म हाउस पर मजदूरों के साथ काम करते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो वायरल

फार्म हाउस पर मजदूरों के साथ काम करते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो वायरल

511
0
Dharmendra

हिन्दी सिनेमा से महान अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों फिल्मों से दूर होकर, अपने फार्म हाउस पर समय बीता रहे हैं। वह अक्सर अपने प्रशंसकों के लिए इसकी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। 

धमेन्द्र (Dharmendra) ने हाल ही में, एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने फार्म हाउस पर मजदूरों के साथ काम कर रहे हैं, जिसे प्रशंसकों का काफी प्यार मिल रहा है।

https://twitter.com/aapkadharam/status/1364915137325326336

धर्मेंद्र के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर उनके फार्म हाउस पर काम कर रहे हैं और वह भी उनके बीच बैठे हुए हैं और उनसे बात कर रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मेरा फार्म हाउस पर काम करते समय हम इसी तरह आनंद लेते हैं। विनम्र और मानवीय रहें। बिला मजहब ओ मिलत हो जाओ। कोई छोटा नहीं… कोई बड़ा नहीं… ये दुनिया… बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। लव यू ऑल…”

धर्मेंद्र के इस वीडियो को साझा करते ही, प्रशंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। धमेन्द्र को प्रकृति से काफी लगाव है और इसका जिक्र वह कई बार कर चुके हैं। 

84 वर्षीय धमेन्द्र का अधिकांश समय अपने फार्म हाउस पर ही गुजरता है और वह कुछ खास मौकों पर ही मुम्बई जाते हैं। लॉकडाउन का पूरा समय धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस पर ही गुजारा।

यह भी पढ़ें – Urvashi Rautela के गाने ‘एक डायमंड का हार लेदे यार’ ने मचाया धमाल, Youtube पर देख चुके 75 मिलियन लोग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें