होम बॉलीवुड क्या खराब है धर्मेंद्र की तबियत?

क्या खराब है धर्मेंद्र की तबियत?

987
0

हाल ही में खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की खराब तबियत के कारण ब्रेक लिया है और वो उनका इलाज कराने अमेरिका गए हैं, हालांकि इंडिया टीवी ने  जब इस मामले पर सनी देओल की टीम से बात की थी, तो उन्होंने बताया था कि सनी देओल धर्मेंद्र का इलाज कराने नहीं, बल्कि अपने पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताने छुट्टियों पर गए हैं. वो कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं अब इस खबर का सच खुद धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है.

 

दरअसल, जबसे धर्मेंद्र के अमेरिका इलाज के लिए जाने की खबर सामने आई है तबसे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. इस तरह की खबर आने के बाद धरम पाजी के फैंस उनकी तबीयत को लेकर चिंतित नजर आए. वहीं फैन्स की टेंशन को देखते हुए हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह सोफे पर बैठे एक बड़े से डॉगी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे है.वीडियो में धर्मेंद्र काफी खुश और स्वस्थ भी लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए धरम पाजी ने कैप्शन में लिखा है, दोस्तों, लंबे समय तक यूएसए में एक छोटी-सी छुट्टी का आनंद लेने के बाद. जल्द ही अपनी नई फिल्म के लिए वापस आऊंगा.’ 

 

वहीं धर्मेंद्र के इस पोस्ट से भी ये बात स्पष्ट है कि अभिनेता बीमार नहीं हैं वो यूएस में इलाज नहीं बल्कि वेकेशन मनाने के लिए गए हैं. कहा जा रहा है कि धरम पाजी अमेरिका में करीब 20 दिन गुजारने वाले हैं. इस दौरान वह अपनी दोनों बेटियों अजीता और विजेता के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे. वहीं इस वीडियो के आने के बाद अभिनेता के फैंस को राहत की सांस मिली है. सभी इस बात से खुश हैं कि उनके धरम पाजी बिल्कुल ठीक हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें