होम मनोरंजन धूमम का पहला लुक जारी

धूमम का पहला लुक जारी

472
0

‘केजीएफ 2’ और ‘कंतारा’ फिल्म ने बीते साल काफी धमाल मचाया था. लोगों को अब इसके अगले पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच इस फिल्म के निर्माताओं ने अपने फैन्स को एक नयी सौगात दी है. 

बता दें कि होम्बले फिल्म्स ने द्वारा ‘धूमम’ के फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म में फहद फासिल नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके साथ नेशनल अवॉर्ड विनर अपर्णा बालमुरली भी होंगे. जब से मुहूर्त शॉट के साथ फिल्म की घोषणा की गई है, इसने लोगों को फिल्म के बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया है और लगातार बढ़ती इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए होम्बले फिल्म्स ने हाल में ‘धूमम’ का पहला लुक जारी किया है.

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ‘धूमम’ का दिलचस्प फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर की बात करें तो इस पर फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आग के बिना धुआं नहीं होता, ये है पहली चिंगारी. पेश है #Dhoomam का फर्स्ट लुक #DhoomamFirstLook”

पवन कुमार के निर्देशन में बनी धूमम, टायसन की ग्रैंड अनाउंसमेंट के बाद होम्बले फिल्म्स की तरफ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी फिल्म है. वहीं धूमम- मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित 4 भाषाओं में रिलीज़ होगी. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें