होम टेलीविजन शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के सपनों का घर

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के सपनों का घर

1014
0

बीते कुछ समय से टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया था और अब दीपिका और शोएब का नया घर भी बनकर तैयार हो चुका है. 

जी हां, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो चुका है, जिसे लंबे समय से कपल बनावाना चाहते थे. फाइनली बेटे रुहान के जन्म के बाद कपल अपने इस  5 BHK के लग्जिरियस घर में शिफ्ट हो गए हैं. कपल ने हाल ही में अपने नए घर की झलकियां फैन्स के साथ शेयर की हैं. जो काफी बड़ा और लग्जीरियस है. 

वीडियो की शुरुआत रुहान के चाचू के जन्मदिन के केक कटिंग से होती है. इस दौरान दीपिका कक्कड़ रुहान को गोद में लिए सोफे पर बैठे नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आपको दीपिका-शोएव के घर के हॅाल की झलक देखने को मिलेगी जो काफी बड़ी और लग्जीरियस है. यहां दीवारों पर यूरोपियन स्टाइल की मोल्डिंग की गई है, जो उन्हें फ्रांसीसी टच देती है. उनके बड़े से हॉल का एक और मेन अट्रैक्शन गोल्डन पट्टी और व्हाइट संगमरमर का फर्श है. जो इस घर को महल की तरह लुक दे रहा है. वहीं हॉल को कूल रखने के लिए यहां सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर भी लगाए गए हैं. 

बता दें कि कपल ने अपने घर के हाॅल में अवॉर्ड्स और ट्रॉफी के लिए खास रैक बनवाकर तैयार की है. जिसमें खबूसूरत लाइट के साथ शानदार रैक डिजाइन की गई है. यहां रैक पर रखे अवॉर्ड्स और ट्रॉफी आप देख सकते हैं. 

इसके बाद शोएब और दीपिका ने अपने घर की सबसे खास चीज की झलक दिखाई इस दौरान दोनों काफी एक्साइटेड भी नजर आए. जिसकी हम बात कर रहे है वो है कपल के घर की नेम प्लेट. शोएब और दीपिका ने अपने घर का नाम Shoaika House रखा है. यह नाम दोनों के नाम को मिलाकर बनया गया है.नेम प्लेट को भी काफी खूबसूरती से सजाया गया है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें