होम टेलीविजन क्या बिग बॉस 15 में नजर आएंगी दिव्या अग्रवाल? जानें यहाँ

क्या बिग बॉस 15 में नजर आएंगी दिव्या अग्रवाल? जानें यहाँ

417
0

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर बनी दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के अक्टूबर में शुरू होने वाले बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में शामिल होने को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं और साथ में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी नजर आएंगी। 

शो में शामिल होने को लेकर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने कहा कि उन्हें इस विषय में अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है। उन्हें लगता है कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अभी ही खत्म हुआ है। इसलिए अभी सभी रिलैक्स्ड मोड में हैं। लेकिन, यदि उन्हें कोई कॉल आती है तो वह शो में हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि वह अभी विनिंग जोन में हैं। हालांकि उन्हें सलमान खास ने डर लगता है, लेकिन वह बिग बॉस 15 में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बता दें कि दिव्या बिग बॉस ओटीटी की पहली विनर हैं। वहीं, निशांत भट्ट रनर अप रहे, तो एक्ट्रेस शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रहीं।

यह भी पढ़ें – कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ किया काउंटर केस, कहा – इस कोर्ट से भरोसा उठ गया…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें