होम टेलीविजन दिव्या अग्रवाल के ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर शानदर डांस ने जीता...

दिव्या अग्रवाल के ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर शानदर डांस ने जीता दिल

504
0

बिग बॉस ओटीटी की विनर रही दिव्या अग्रवाल सदाबहार रेट्रो क्लासिक ‘कोई शहरी बाबू (Koi Sehri Babu)’ के म्यूजिक वीडियो में देसी अंदाज में शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. 

लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि यह गाना धर्मेंद्र और मुमताज की 1973 में आई फिल्म ‘लोफर’ का है. इस गाने में मुमताज नजर आई थीं. गाने को आशा भोंसले ने गाया था. इसे सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

‘कोई शहरी बाबू (Koi Sehri Babu)’ के इस नए वर्जन को सिंगर श्रुति राणे ने आवाज दी है, जिनका पिछला गाना ‘दो घूंट’ हाल ही में रिलीज हुआ था, और फैन्स ने इस सॉन्ग को खूब पसंद भी किया था. मास्टर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और जयश्री केलकर ने इस सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है.

‘कोई शहरी बाबू’ सॉन्ग पर की गई कोरियोग्राफी को दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने शानदार तरीके से स्क्रीन पर पेश किया है. इसे लेकर दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘आशा भोसलेजी की आवाज और मुमताजजी की परफॉर्मेंस वाले वीडियो में काम करना अपने आप में बहुत सम्मान की बात है. यह मेरे पसंदीदा रेट्रो क्लासिक्स में से एक रहा है और गाने के नए वीडियो में होना किसी ख्वाब जैसा लगता है. यह मूल ट्रैक के लिए मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है, और मुझे आशा है कि मैंने इसके साथ कुछ न्याय किया है.’

यह भी पढ़ें – ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें