होम बॉलीवुड Divya Bharti Birth Anniversary: सेट पर हुई अजीब घटना, पहले ही हो...

Divya Bharti Birth Anniversary: सेट पर हुई अजीब घटना, पहले ही हो चुका था मौत का आभास!

829
0
Divya Bharti

दिव्या भारती (Divya Bharti) का नाम बॉलीवुड की उन फिल्म अभिनेत्रियों में है, जिन्होंने काफी कम वक्त में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। 

बता दें कि दिव्या भारती (Divya Bharti) का जन्म  25 फरवरी 1974 को हुआ था और 1992 में तीन जबरदस्त फिल्मों के बाद 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

उनकी मौत मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने घर के पाँचवीं मंजिल से गिरने की वजह से हुई।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में तेलुगू फिल्म ‘बॉब्बिली राजा’ से की थी। इसके बाद दिव्या ने 1992 में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली ही फिल्म के गाने ‘सात समुंद्र पार मैं तेरे…’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

सिर्फ 3 सालों के अपने करियर में दिव्या ‘दिल का क्या कसूर’, ‘शोला और शबनम’ और ‘दिवाना’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की। उनकी मौत के बाद ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं।

रंग’ में दिव्या के साथ अभिनेत्री आएशा जुल्का भी नजर आई थीं। यह पहला मौका था जब ये दोनों अभिनेत्रियां साथ दिखीं थीं। आएशा ने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कुछ अजीब घटनाओं का भी खुलासा किया था।

आएशा ने कहा था, “एक दिन बहुत अजीब घटना हुईं। मैं रंग की टीम के साथ फिल्म का ट्रायल देखने के लिए फिल्म सिटी पहुँची थी। इसके बाद स्क्रीन पर जैसे ही दिव्या का सीन आया स्क्रीन का पर्दा अचानक नीचे गिर पड़ा। इस घटना से सभी हैरान और डरे हुए थे। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ।”

यह भी पढ़ें – Mumbai Saga: खतरनाक गुंडे की भूमिका में दिख रहे जॉन, क्या इमरान हाशमी से जीत पाएंगे जंग?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें