होम टेलीविजन अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं दिव्यांका त्रिपाठी

अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं दिव्यांका त्रिपाठी

502
0

मौजूदा समय में टीवी जगत की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक दिव्यांका त्रिपाठी अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 

बता दें कि उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत जी टीवी पर आने वाले लोकप्रिय शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से की थी। जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली। इस शो में वह मासूम ‘विद्या प्रताप सिंह’ के किरदार में नजर आती थीं।

लेकिन हाल ही में दिव्यांका ने बताया कि कैसे इस पहले शो के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में काम तलाशने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि “मैंने उन्हें कभी भी रिजेक्शन के रूप में नहीं लिया। एक बात को लेकर मैं हमेशा क्लियर थी कि यदि मैं किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होती हूं, तो यानी उसमें मेरे काम की कोई डिमांड नहीं है। हो सकता है कि उन्हें एक ऐसे कलाकार की जरूरत हो, जो मुझसे अलग दिखे या मुझसे अलग परफॉर्म करे, क्योंकि मैं कोई आलू तो हूँ नहीं कि हर सब्जी में मिल जाऊं।”

उन्होंने आगे कहा, “यदि आपको ऑडिशन मिले, तो रिजेक्शन भी मिलेगा, लेकिनयदि आपको बिल्कुल भी ऑडिशन नहीं मिल रहे हैं तो क्या होगा? दरअसल, ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ में मुझ क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी और कहानी घर घर की की पार्वती तरह टाइपकास्ट किया गया था। इसलिए बाद में निर्माताओं ने मुझे कास्ट करना बंद कर दिया। वे कहते थे कि ‘आप तुलसी और पार्वती जैसी हो गई हैं, इसलिए हम आपको फिर से कास्ट नहीं कर सकते, कोई आपको नहीं देखेगा”।

उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त उनके पास उतत पास इतने मौके नहीं थे, तो खुद पर शक होने लगता था। कई बार लगता था कि अपना सामान बांध अपने शहर भोपाल लौट जाऊं, लेकिन न जाने कुछ चीजों ने मुझे यहां रोके रखा।” 

बता दें कि बाद में दिव्यांका ने ‘ये हैं मोहब्बतें में’, ‘नच बलिए 8’,  ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे कई सफल टीवी शोज में हिस्सा लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें