होम बॉलीवुड तो श्रेयस को मृत घोषित कर दिया था डॉक्टरों ने

तो श्रेयस को मृत घोषित कर दिया था डॉक्टरों ने

1073
0

‘इकबाल’ फेम बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े हाल में ही हार्ट अटैक का शिकार हुए.  अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत कुछ नासाज लगी. वहां से घर लौटने के बाद एक्टर को अचानक ही हार्ट अटैक आ गया. एक्टर फिलहाल इस हादसे से रिकवर कर रहे हैं. अभी भी उनका इलाज जारी है. इसी बीच एक्टर ने इस हार्ट अटैक पर बात की है. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बता दिया था. एक्टर पर क्या कुछ गुजरा ये उन्होंने खुद बयान किया है. 

 

कार्डियक अरेस्ट के बाद श्रेयस तलपड़े बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया, ‘चिकित्सकीय दृष्टि से, मैं मर चुका था. यह एक बहुत बड़ा कार्डियक अरेस्ट था. डॉक्टरों ने सीपीआर, बिजली का झटका देने की कोशिश की. इस तरह उन्होंने मुझे पुनर्जीवित कर दिया. इसे एक एक वेक-अप कॉल गलत होगा. ये मुझे दूसरा जीवन मिला है. जान है तो जहान है. पिछले 28 सालों से मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं. हम अपने आप को और अपने परिवार को हल्के में लेते हैं. हमें लगता है कि हमारे पास समय है.’ 

 

श्रेयस को पहले कभी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था, लेकिन उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ था और उनके परिवार का दिल की बीमारियों से इतिहास जुड़ा रहा है. इस बड़े हादसे के बाद एक्टर ने खुद लोगों को चेतावनी दी है और कहा कि अपने स्वास्थ्य को हल्के में न लें और इसका पूरा ध्यान रखें. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें