होम बॉलीवुड ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

‘ड्रीम गर्ल 2’ ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

1535
0

हिन्दी फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ 69 लाख की कमाई की. इसी के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 13 करोड़ रुपये कमाए थे. अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए. जिसके अनुसार फिल्म तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी 3 दिनों में फिल्म ने कुल मिलाकर 40.71 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की वजह से ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. 

बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, इसी कारण दर्शक ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में ‘ड्रीम गर्ल 2’ फैंस कीउम्मीद पर खरी भी उतरती नजर आ रही है. बता दें कि चार साल पहले रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी हिट साबित हुई थी. मूवी में आयुष्मान के साथ लीड रोल में नुसरत भरुचा थीं. हालांकि, सीक्वल में नुसरत को अनन्या पांडे ने रिप्लेस कर दिया है. आयुष्मान और अनन्या के अलावा ‘ड्रीम गर्ल 2’ परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें