होम मनोरंजन ‘दृष्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट

‘दृष्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट

792
0

अजय देवगन स्टारर दृष्यम की दोनों कड़ियों को लोगों का काफी प्यार मिला है. बता दें कि ये दोनों साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम’ का रीमेक हैं. लोगों को को ‘दृष्यम 3’ का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस बार अजय देवगन और मोहन लाल ने फिल्म को लेकर एक धांसू प्लान बनाया है.   

इसी बीच खबर है कि निर्माताओं ने ‘दृष्यम 3’ कहानी और कास्टिंग को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म की कहानी को इसके फिनाले के तौर पर लिखा गया है. 

जिसमें  मोहनलाल के किरदार जॉर्ज पुट्टी और अजय देवगन के किरदार विजय सालगांवकर के सालों पुराने राज से या तो पर्दा पूरी तरह हट जाएगा या हमेशा के लिए केस बंद हो जाएगा. लेकिन यह फाइनल है कि ये पार्ट आखिरी होगा.  

अब तक हमने यह देखा है कि हिंदी में फिल्म तब बनती है जब मलयालम फिल्म रिलीज हो चुकी होती है. तो कई बार हिंदी दर्शक भी मलयालम भाषा में ही सबटाइटल के साथ फिल्म देख लेते हैं. जिसके बाद फिल्म की कहानी दर्शकों को पहले ही पता लग जाती है. जिससे क्लामैक्स का मजा कम हो जाता है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस बार फिल्म को मलयालम के साथ हिंदी में भी साथ ही साथ रीक्रिएट किया जाएगा. 

एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दोनों ही फिल्मों को इस बार एक साथ शूट करने की बात की जा रही है. जिससे कहानी के बारे में कोई स्पॉइलर्स न हों. मेकर्स ने यह कदम फिल्म के सस्पेंस का मजा बरकरार रखने के लिए उठाया है. इतना ही नहीं शूटिंग के साथ दोनों फिल्मों को हर जगह एक की डेट में रिलीज करने की तैयारी चल रही है. अगर ऐसा होता है तो यह हिंदी सिनेमा देखने वालों के लिए सरप्राइज होगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें