जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चुकेश चंद्रशेखर के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने दलील पेश की है. ईडी का दावा है कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जानबूझकर ठग सुकेश चंद्रशेखर से पैसे ले रही थीं. उसकी गैरकानूनी तरीके से हो रही इनकम के इस्तेमाल में वो पूरी तरह से शामिल थीं. ईडी की ये दलील जैकलीन के यचीके के जवाब के तौर पर सामने आई है.
दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस ने याचिका दायर की थी कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी रद्द कर दी जाए. इसी याचिका के जवाब में ईडी ने एक हलफनामे दायर करते हुए ये तर्क दिया. जज मनोज कुमार ओहरी के सामने मामला रखा गया. जैकलीन का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने ईडी के हलफनामे के जवाब में प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है. हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की है.
बता दें, ईडी का दावा है कि जैकलीन पूरी तरह से सुकेश से मिली हुई थीं. जैकलीन ने कभी भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ पैसों के लेनदेन का खुलासा नहीं किया. ईडी का दावा है कि जब तक वो पकड़ी नहीं गईं और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले तब तक वो इसे छिपाती रहीं. साथ ही वो सुकेश से मिल रहे हर उपहार को इस्तेमाल कर मजे लेती रही हैं. उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया है.
बता दें, कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिसंबर 2021 में जैकलीन का भी नाम सामने आया था.