होम मनोरंजन बारोज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे मोहनलाल, अजीत होंगे हीरो

बारोज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे मोहनलाल, अजीत होंगे हीरो

755
0
Ajith

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल एक डायरेक्टर के तौर पर अपने कदम को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनकी इस फिल्म का नाम  ‘बारोज’ (Barozz) होगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता अजीत (Ajith) मुख्य भूमिका में होंगे और उन्होंने इसके लिए हाँ कर दी है। 

बता दें कि बारोज एक थ्री-डी फैंटेसी फिल्म होगी, जो 400 साल पहले भारत की खोज करने वाले वास्को डी गामा के कोषाध्यक्ष बारोज के जीवन पर आधारित होगी। 

Ajith

इस फिल्म को जीजी पुन्नो ने लिखा है। इस फिल्म को पहले वह ही डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश यह कमान खुद मोहनलाल ने संभाली और फिल्म को बनाने की तैयारी अब जोरों से चल रही है।

फिल्म में, अजीत (Ajith) के अलावा पृथ्वीराज भी मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म में कई खास सीन्स के लिए स्पेनिश कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।

हाल ही में, अमेजन प्राइम पर मोहनलाल की थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 आई थी, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था।

यह भी पढ़ें – लोग कहते हैं, मैंने दो शादी की, तो मेरी बेटी पाँच शादी करेगी: श्वेता तिवारी

यह भी पढ़ें – फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर, धर्मेन्द्र ने किया ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें