होम मनोरंजन अक्षय और सारा अली की फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ सिनेमाघरों की जगह ओटीटी...

अक्षय और सारा अली की फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर होगी रिलीज

509
0

अक्षय कुमार सारा, अली खान और धनुष  की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अतरंगी रे’ को देखने के लिए अब सिनेमाघरों की ओर दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। फिल्म का लुत्फ घर बैठे ही उठाया जा सकता है। 

जी हां, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं, जिसमें बहुत ही दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि धनुष और सारा शादी के कपड़ों में और सारा अली खान कुर्सी पर बैठी सो रही हैं। इस तरह फिल्म के पोस्टर तो मजेदार हैं।

‘अतरंगी रे’ के पोस्टर को अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी दी है। ‘अतरंगी रे’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

हालांकि फिल्म की इसी साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज होना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी। लेकिन अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें – बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही “बंटी और बबली -2”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें