बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म  ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) को सिनेमाघरों में दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अक्षय कुमार, वाणी कपूर, आदिल हुसैन, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दो दिनों में करीब 5.5 करोड़ के कारोबार किया है, जिसे कोरोना महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए काफी अच्छा कहा जा सकता है।

फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और दर्शक इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि कुछ अरब देशों ने ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) पर बैन लगाते हुए, फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है।

Akshay Kumar

बता दें कि सऊदी अरब, कुवैत और कतर जैसे खाड़ी देशों के सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर बैन लगाते हुए कहा है कि फिल्म में एक सीन से उनकी छवि खराब हुई है और इसे रिलीज नहीं किया जा सकता है।

दरअसल, फिल्म में एक सीन दिखाया गया है कि भारतीय अधिकारी यूएई में एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देते हैं और इसी खबर वहाँ के सरकार को नहीं होती है। इसी एक सीन के कारण ऐसा कदम उठाया गया।

बता दें कि रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 80 के दशक में हुए एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें – खाने को देख रकुल ने खोया अपना कंट्रोल, वीडियो वायरल

पिछला लेखखाने को देख रकुल ने खोया अपना कंट्रोल, वीडियो वायरल
अगला लेखजल्द खुलें थिएटर, दम तोड़ रही इंडस्ट्री: Sanjay Leela Bhansali

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here