होम मनोरंजन ‘गोरखा’ में मेजर जनरल इयान की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार

‘गोरखा’ में मेजर जनरल इयान की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार

547
0

सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निकट भविष्य में ‘अतरंगीरे’, ‘रक्षा बंधन’, सूर्यवंशी, राम सेतु जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने अपने फैन्स को एक और बड़ा तोहफा दिया है।

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने  जो मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गोरखा’ के लिए ‘कलर येलो प्रोडक्शंस’ और ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ से हाथ मिलाया है। 

बता दें कि मेजर जनरल इयान भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट (5वीं गोरखा राइफल्स) के एक महान अधिकारी थे। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान निर्देशित करेंगे।

मेजर जनरल इयान ने 1962 और 1965 के युद्धों के अलावा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। 

फिल्म को लेकर निर्माता आनंद एल राय कहते हैं, ‘हम एक महान वॉर हीरो मेजर जनरल इयान के जीवन पर फिल्म को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कई युद्धों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। मैं अक्षय के साथ अपनी तीसरी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूँ।’

यह भी पढ़ें – ‘अनुपमा’ फिर से बना टॉप टीवी शो, जानिए टॉप-5 शोज के बारे में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें