इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोमवार को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता मशहूर कवि, डॉ हरिवंश राय बच्चन थे और माँ का नाम तेजी बच्चन था। बचपन में बिग बी इंजीनियरिंग या एयरफोर्स में अपना करियर बनाना चाहते थे। लेकिन आगे चल कर उन्होंने अभिनय की राह चुनी।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई असफलताओं को देखा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और काबिलियत से सफलता की नई ऊँचाईयों को हासिल किया।
अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में सात हिन्दुस्तानी फिल्म के जरिए की थी। लेकिन उनकी शुरुआती 12 फिल्में पर्दे पर कोई कमाल न कर सकी। लेकिन 1973 में आई जंजीर फिल्म ने उनके जीवन को एक नई राह ही और उनके एंग्री यंग मैन का किरदार लोगों के सर पर चढ़ कर बोला।
फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वह आज तक नहीं भूले हैं। दरअसल, वहीदा रहमान ने उनसे मजाक में कहा कि मैं आपको जोर का थप्पड़ लगाने वाली हूँ और शूट के दौरान उन्होंने सच में जोर से थप्पड़ मार दिया। शूट के बाद अमिताभ उनके पास आए और कहा, ‘वहीदा जी काफी अच्छा था।’
यह भी पढ़ें – ‘बिग बॉस 15’ से पहले ही हफ्ते बाहर हुए साहिल श्रॉफ