होम मनोरंजन रजनीकांत की Annaatthe ने पहले दिन कमाये इतने करोड़ रुपए

रजनीकांत की Annaatthe ने पहले दिन कमाये इतने करोड़ रुपए

394
0

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ (Annaatthe) को दिवाली के दिन रिलीज किया गया। इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म ने अभी तक 30 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। 

‘अन्नाथे’ (Annaatthe) फिल्म ने तमिलनाडु से करीब 25 करोड़ की कमाई की है, जबकि बाकी जगहों से यह कमाई 11 करोड़ की है। इसमें ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप की कमाई को शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को भारत में 2200 स्क्रीनों पर, जबकि विदेशों में 1100 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया।  

इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतार, प्रकाश राज और कीर्ति सुरेश जैसे सितारें भी हैं। यह रजनीकांत की बतौर एक्टर 168वीं फिल्म है और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। आलम यह है कि फिल्म पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई। 

रजनीकांत आखिरी बार 2018 में सरकार फिल्म में नजर आए थे और यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें – फिल्म शहजादा का पहला शूटिंग शेड्यूल हुआ पूरा, अब दिल्ली की तैयारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें