होम मनोरंजन अंतिमः द फाइनल ट्रूथ फिल्म के ‘भाई का बर्थडे’ गाने का टीजर...

अंतिमः द फाइनल ट्रूथ फिल्म के ‘भाई का बर्थडे’ गाने का टीजर जारी, धमाकेदार डांस करते दिखेंगे आयुष शर्मा

417
0

सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ (Antim: The Final Truth) आगामी 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसी बीच फिल्म के दूसरे गाने ‘भाई का बर्थडे’ के टीजर को जारी कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने ‘विघ्नहर्ता’ गाने को जारी किया था, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

‘भाई का बर्थडे’ गाने में फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे आयुष शर्मा को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है। गाने में वह गैंग के एक लीडर के जन्मदिन को देसी अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आएंगे। 

टीजर में सलमान खान की भी एक दमदार झलक देखने को मिलती है और उम्मीद है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद आएगी। पूरा गाना सोमवार यानी 1 नवंबर को जारी किया जाएगा। गाने को हितेश मोदक ने कंपोज किया है,  बैकग्राउंड वोकल्स साजिद खान ने और कोरियोग्राफी मुदस्सर ने की है।

यह भी पढ़ें – बॉबी की तस्वीर देख पिता धर्मेंद्र ने बांधी तारीफों की पुल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें