होम मनोरंजन वूट सेलेक्ट के अपकमिंग शो CANDY का ट्रेलर जारी, जानिए खास बातें

वूट सेलेक्ट के अपकमिंग शो CANDY का ट्रेलर जारी, जानिए खास बातें

463
0

ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट सेलेक्ट’ (Voot Select) की अपकमिंग सीरीज ‘कैंडी’ (CANDY) जल्द ही रिलीज होने वाली है। मंगलवार को इस वेब शो के ट्रेलर को रिलीज किया गया, जो काफी थ्रिल और ट्विस्ट से भरा हुआ है।

बता दें कि ‘कैंडी’ (CANDY) वेब सीरीज को आशीष आर शुक्ला निर्देशित कर रहे हैं और इसमें रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में होने वाले हैं। यह सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त सस्पेंस, पॉलिटिक्स, डर और उम्मीद देखने को मिलेंगे।

Candy

शो को ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और इसे आगामी 8 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसे लेकर ऋचा चड्ढा बताती हैं कि उन्हें हमेशा अपने किरदार के साथ प्रयोग करना पसंद है। इस शो में उन्हें एक पुलिसकर्मी के चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने का मौका मिला है। देखने के लिए तैयार हो जाएं कि कैसे रूद्रकुंड की डीएसपी रत्ना पाप से पर्दा उठाती हैं।

वहीं, रोनित रॉय कहती हैं कि यह वाकई में एक रोमांचक शो है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें रहस्य और डर की कई परतें हैं। उन्हें कई प्रतिभाशाली एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है और यह कोई अलग नहीं है।

यह भी पढ़ें – सोनम ने बिना कुछ कहे बता दिया कि वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं, देखें फोटो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें