होम मनोरंजन चिरंजीवी की अगली फिल्म का ऐलान, जानिए क्या होगा नाम

चिरंजीवी की अगली फिल्म का ऐलान, जानिए क्या होगा नाम

606
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच, उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है कि उनकी अपकमिंग फिल्म का ऐलान हो गया है। उनकी इस फिल्म का नाम होगा – ‘भोला शंकर’ (Bhola Shankar)।

बता दें कि रविवार यानी 22 अगस्त को चिरंजीवी (Chiranjeevi) के 66वें जन्मदिन के मौके पर, सुपरस्टार महेश बाबू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

उन्होंने फिल्म को एक छोटा टीजर भी जारी किया। बता दें कि इस फिल्म को मेहर रमेश निर्देशित करने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले ‘बिल्ला’ और ‘वीरा कन्नडिगा’ जैसी फिल्मों को निर्देशित करने के लिए जाना जाता है। वहीं, फिल्म का निर्माण अनिल सुंकारा की कंपनी ए के इंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा। 

Chiranjeevi

महेश बाबू ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाए चिरंजीवी सर। आपकी फिल्म के टाइटल की घोषणा करने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भोला शंकर का डायरेक्शन मेरे अच्छे दोस्त मेहर रमेश करने वाले हैं, जबकि इसके निर्माता मेरे पसंदीदा अनिल सुनकारा करने वाले हैं। आपका वर्ष मंगलमय हो। आपको शुभकामनाएं सर।’

बता दें कि इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा कीर्ति सुरेश भी नजर आने वाली हैं।  इस फिल्म के अलावा चिरंजीवी जल्द ही आचार्य’ (Acharya) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके बेटे राम चरण भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। यह पहली बार होगा जब पिता और बेटे की इस जोड़ी को पर्दे पर साथ देखा जाएगा। फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – 38 साल की हुई गौहर खान, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें