होम मनोरंजन चंडीगढ़ की हरनाज ने मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किया...

चंडीगढ़ की हरनाज ने मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किया अपने नाम, अब मिस यूनिवर्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

622
0

‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है। अब वह मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के अलावा पुणे की रहने वाली रितिका खतनानी ने लीवा मिस डीवा सुपर नैचरल 2021 का खिताब जीता। वहीं, जयपुर की रहने वाली सोनल कुकरेजा लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप रहीं।

बता दें कि हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पेशे से एक मॉडल हैं और ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हरनाज संधू को हिन्दी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री कृति सेनन ने सम्मानित किया और तीनों विजेताओं को प्राइज मनी भी दिया गया।

हरनाज ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की और 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें – तारा ने लहंगे में किया झूमकर डांस, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें