होम मनोरंजन अपनी नन्हीं फैन के साथ डांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, वायरल हुआ...

अपनी नन्हीं फैन के साथ डांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, वायरल हुआ क्यूट वीडियो

546
0

हिन्दी फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें अपनी एक नन्हीं-सी फैन के साथ डांस करते देखा जा सकता है। 

उन्होंने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें अपनी नहीं फैन के बगल में खड़े देख सकते हैं। बच्ची वीडियो में उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के सुपरहिट गाने तेरा यार हूँ मैं, गाने पर डांस कर रही है। बच्ची के इस क्यूट डांस को देख, कार्तिक भी डांस करने लग जाते हैं। 

Kartik Aaryan

इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘छोटे-छोटे पल आपको एहसानमंद बना देते हैं।’

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बीते कुछ समय से काफी विवादों में रहे हैं और उन्हें करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से अंतिम समय में निकाल दिया गया था। जिसके बाद करण की काफी आलोचना भी हुई थी। 

कार्तिक जल्द ही कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह रोनी स्क्रूवाला की धमाका में भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें – सुहाना खान ने रेड कलर की ड्रेस में दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें