होम मनोरंजन जल्द ही एस राजामौली के साथ काम करने वाले हैं सुपरस्टार महेश...

जल्द ही एस राजामौली के साथ काम करने वाले हैं सुपरस्टार महेश बाबू

416
0

काफी वक्त से उम्मीद जताई जा रही थी कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और बाहुबली के निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) साथ काम करने वाले हैं। 

अब महेश बाबू (Mahesh Babu) ने मीडिया को बताया है कि वह जल्द ही राजामौली के साथ एक बड़ी फिल्म में काम करने वाले हैं। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि इस फिल्म का नाम क्या होगा और इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी। 

Mahesh Babu

बता दें कि यह पहला मौका होगा जब दोनों दिग्गज किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। खबरों के अनुसार फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और जल्द ही स्क्रिप्ट को फाइनल कर दिया जाएगा। फिल्म की कहानी को राजामौली के पिता विजेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं और फिल्म एडवेंचर पर आधारित होगी। फिल्म को अफ्रीका के जंगलों में शूट किया जा सकता है। 

बता दें कि बाहुबली और मगधीरा जैसी सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले राजामौली इन दिनों आरआरआर को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी होंगी। वहीं, महेशा बाबू इन दिनों “सरकारू वारी पाटा” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें