होम मनोरंजन कैंसर के जूझ रहे हैं जाने-माने निर्देशक महेश मांजरेकर, हुई सर्जरी

कैंसर के जूझ रहे हैं जाने-माने निर्देशक महेश मांजरेकर, हुई सर्जरी

479
0

हिन्दी सिनेमा के जाने-माने एक्टर और डॉयरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के फैन्स के लिए एक बेहद बुरी खबर है। दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि वह यूर‍िन ब्‍लेडर कैंसर से जूझ रहे हैं।

महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हाल ही में मुंबई स्थित एचएन र‍िलाइंस हॉस्पिटल में सर्जरी कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी बीते हफ्ते हुई है और धीरे-धीरे उनकी तबियत में सुधार हो रही है। 

Mahesh Manjrekar

उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि महेश मांजरेकर ने ‘ज‍िंदा’, ‘रन’, ‘वांडेट’, ‘व‍िरुद्ध’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। 

उन्हें कैंसर होने की खबर सुनने के बाद, सोशल मीडिया पर फैन्स काफी चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फिल्मों के अलावा वह बिग बॉस मराठी के पहले सीजन को भी होस्ट कर चुके हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम’ के डायरेक्शन में व्यस्त हैं। जिसमें सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा नजर आने वाले हैं। इसके फिल्म के अलावा वह जल्द ही वाइट फिल्म को भी निर्देशित करेंगे।

यह भी पढ़ें – कंगना की Thalaivii का रिलीज डेट आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें