होम मनोरंजन नागार्जुन और काजल अग्रवाल की नई फिल्म का प्री-लुक पोस्टर जारी, देखने...

नागार्जुन और काजल अग्रवाल की नई फिल्म का प्री-लुक पोस्टर जारी, देखने को मिलेगा दमदार एक्शन

579
0
Nagarjuna

हाल ही में, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपने बेटे नागा चैतन्य के साथ एक फिल्म की घोषणा की थी। इसी बीच, उन्होंने एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।

बताया जा रहा है कि प्रवीण सत्तारू के निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें नागार्जुन (Nagarjuna) के साथ काजल अग्रवाल की जोड़ी देखने के लिए मिलेगी।

शुक्रवार को फिल्म के प्री-पोस्टर को जारी कर दिया गया है, जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही, यह भी बताया गया है कि 29 अगस्त को फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी।

Nagarjuna

आज जारी किये गए प्री पोस्टर में नागार्जुन के हाथों में तलवार है और इसमें उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है। वहीं, तलवार पर खून के धब्बे लगे हैं। इससे साफ है कि इस फिल्म में दर्शकों को खूब एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है।

फिल्म को नारायण दास के नारंग, पुष्कर राम मोहन राव और शरद मारन मिल कर बना रहे हैं और फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।

बता दें कि इस फिल्म के अलावा नागार्जुन अपने बेटे नागा चैतन्य के साथ बंगाराजू में और हिन्दी फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार भी होंगे। वहीं, काजल अग्रवाल ने हाल ही में चिरंजीवी के साथ आचार्य की शूटिंग पूरी की। इसके अलावा वह कमल हासन के साथ इंडियन 2 में भी नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – प्रियंका चोपड़ा मिट्टी में लथ-पथ आईं नजर, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें