होम मनोरंजन 42 साल के हुए सिनेमा जगत के बाहुबली प्रभास, जानिए उनकी जिंदगी...

42 साल के हुए सिनेमा जगत के बाहुबली प्रभास, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

408
0

सिनेमा जगत के बाहुबली कहे जाने वाले प्रभास (Prabhas) ने शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर फैन्स के साथ-साथ कई हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

बता दें कि प्रभास (Prabhas) का पूरा नाम उप्पलापति वेंकटा सूर्यनारायण प्रभास राजू है। उनके पिता उप्पलापति वेंकटा सूर्यनारायण राजू एक जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर और माँ शिवा कुमारी थीं।

उनका जन्म पश्चिमी गोदावरी जिले के भिमावरम के पास मोगलथुर में हुआ था। उन्होंने अपने हाई स्कूल की पढ़ाई हैदराबाद से की और फिर एक्टिंग सीखने के लिए विशाखापत्तनम के सत्यानंद फिल्म इंस्टिट्यूट चले गए। 

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से की और फिर 2003 में ‘राघवेंद्र’ से बतौर मुख्य कलाकार काम करना शुरू किया। इसके बाद ‘चकरम’,  ‘छत्रपति’, ‘डार्लिंग’जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।

लेकिन, उन्हें सबसे बड़ी ब्रेक 2012 में आई फिल्म रेबेल से मिली। इस फिल्म को राघल लॉरेंस ने निर्देशित किया था। फिर, 2013 में आई मिर्ची फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले। 

उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक्शन जैक्सन के आइटम गाने “पंजाबी मस्त” में एक कैमियो भूमिका अदा कर की। इसके बाद 2015 में बाहुबलीः द बिगनिंग और 2017 में बाहुबली 2: कनक्लुजन फिल्म ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और 1000 करोड़ कमाने वाली भारत की पहली फिल्म बनी।

वह आखिरी बार 2019 में श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर ‘साहो’ (Saaho) में नजर आए। लेकिन यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। वह जल्द ही ‘राधे श्याम’, ‘सलार’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – जानिए कब से दोबारा शुरू हो Bramhastra की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें