होम मनोरंजन आर माधवन Rocketry: The Nambi Effect का रिलीज डेट आया सामने, जानिए...

आर माधवन Rocketry: The Nambi Effect का रिलीज डेट आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

519
0

स्टार फिल्म एक्टर आर माधवन (R Madhavan) जल्द ही बहुचर्चित फिल्म  ‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण (Nambi Narayanan) के जीवन पर आधारित है।

आर माधवन (R Madhavan) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए बताया कि फिल्म अगले साल 1 अप्रैल को रिलीज होगी। जिस पर ढेरों फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

R Madhavan

बता दें कि फिल्म को लेकर कुछ तस्वीरें बीते दिनों काफी चर्चा में थी, जिसमें आर माधवन पीएम नरेंद्र मोदी और नंबी नारायणन के साथ नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कुछ हफ्ते पहले मैं और नंबी नारायणन जी, पीएम मोदी से मिले और हमने उनसे अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ के बारे में चर्चा की। हमें प्रधानमंत्री जी का फिल्म के ट्रेलर को देखकर रिएक्शन बहुत अच्छा लगा। नंबी जी के साथ हुए बुरे व्यवहार पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की। धन्यवाद सर।”

यह फिल्म हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी। बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले नंबी नारायण इसरो के वैज्ञानिक थे। वह 1994 में क्रायोजेनिक्स डिविजन के प्रमुख थे, उसी दौरान उन पर यह आरोप लगा कि उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जरूरी जानकारी को विदेशी एजेंट्स को बेचा है।

यह भी पढ़ें – इंडियन आइडल का पूर्व प्रतिभागी गिरफ्तार, सौ से अधिक लूट के मामलों में था शामिल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें