होम मनोरंजन अथिया शेट्टी का मिला उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल की तरफ से...

अथिया शेट्टी का मिला उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल की तरफ से बर्थडे गिफ्ट

407
0

5 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी 29साल की हुईं.आथिया के जन्मदिन पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने दोनों के रिश्ते पर  कबूलनामा किया. के.एल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर आथिया को जन्मदिन की बधाई दी और दोनों की दो तस्वीर साझा कर कैप्शन में “हैप्पी बर्थडे माय लव” लिखा साथ में हार्ट इमोजी भी बनाया. इस तरह से के.एल राहुल ने लंबे वक्त से चल रहे दोनों के अफेयर की खबरों पर पुष्टि की.

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की पहली तस्वीर में केएल राहुल आथिया के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर पर दोनों जीभ चिढ़ाते हुए बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. केएल राहुल की इस पोस्ट पर आथिया ने भी हार्ट वाली इमोजी कमेंट कर दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी.

दोनों को कई बार साथ में वक्त बिताते देखा गया है. आपको बता दें शुक्रवार को T20 विश्व कप के भारत-स्कॉटलैंड मैच के बीच आथिया पवेलियन पहुंचकर अपने खास दोस्त के एल राहुल के लिए चीरअप करती हुए स्पॉट की गई थीं. दोनों के रिलेशनशिप के पुष्टि के बाद उनके फैंस द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी है. साथी फैंस ने मैच में राहुल द्वारा मारी गई हाफ सेंचुरी को भारतीय क्रिकेटर की तरफ से आथिया का बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें