होम मनोरंजन पुष्पा फिल्म से रश्मिका मंदाना का पहला लुक आया सामने

पुष्पा फिल्म से रश्मिका मंदाना का पहला लुक आया सामने

737
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ ‘पुष्पा’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। बुधवार को फिल्म से उनके पहले लुक को जारी कर दिया गया। 

पोस्टर में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के लुक को काफी गरीब दिखाया गया है और वह अपने कान में कुछ पहनते हुए देखी जा सकती हैं। साथ ही, उनके पास श्रृंगार के लिए गजरा रखा हुआ है। 

पोस्टर को देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म में उनका किरदार काफी अलग और दमदार होने वाला है। उन्होंने फिल्म में अपने पहले लुक को शेयर करते हुए लिखा, ‘श्रीवल्ली’। जिसके बाद साफ है कि फिल्म में उनका किरदार श्रीवल्ली का होगा।

बता दें कि पुष्पा फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 25 दिसंबर 2021 को रिलीज होगा। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका के अलावा जगपति बाबू, अनसुईया भारद्वाज, और वेन्नेला किशोर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में साथ नजर आ सकते हैं अक्षय और इमरान हाशमी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें