होम मनोरंजन हॉलीवुड फिल्मों में इस शर्त पर काम करने के लिए तैयार हैं...

हॉलीवुड फिल्मों में इस शर्त पर काम करने के लिए तैयार हैं तापसी पन्नू

462
0

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) फिलहाल हिन्दी सिनेमा की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक है। वह फिल्मों में अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है।

हाल ही में तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) ने बताया कि उन्हें हॉलीवुड में काम करने के लिए कई ऑफर्स मिल रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक अपने पसंद का किरदार नहीं मिला है और जिस दिन उन्हें कोई ऐसा प्रोजेक्ट हाथ लगा, वह इसके लिए तुरंत हाँ कर देंगी। 

उन्होंने बताया कि वह सिर्फ इसलिए हॉलीवुड फिल्‍म में काम नहीं करना चाहती हैं कि निर्माताओं को उनकी फिल्म के लिए किसी भारतीय मूल के कलाकारों की जरूरत हो। वह फिल्म में लीड रोल की अपेक्षा नहीं कर रही हैं, लेकिन किरदार ऐसा होना चाहिए जो  सेंट्रल स्‍टोरीलाइन का अंग हो।

उन्होंने बताया कि वह स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं। काम की बात करें तो वह फिलहाल ‘रश्मि रॉकेट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा को आकर्ष खुराना निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म को 15 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Aryan Khan Case में इवेंट कंपनी का को-फाउंडर गिरफ्तार, जांच जारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें