प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिनों की अपनी अमेरिका यात्रा के बाद बीते रविवार को भारत वापस आ गए। अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी यही अमेरिकी यात्रा है। वर्तमान वैश्विक उथल-पुथल को देखते हुए भारत के लिहाज से यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी और उनके इस दौरे को कवर करने के लिए भारत के कई दिग्गज पत्रकार अमेरिका पहुँचे।

इस कड़ी में आज तक न्यूज चैनल की लोकप्रिय एंकर अंजना ओम कश्यप भी अमेरिका पहुँची, लेकिन इस दौरान उन्हें काफी शर्मिंदगी और सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब भारत के लोकप्रिय न्यूज एंकरों को इतनी बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। 

आइए यहाँ जानते हैं उन कुछ गिने-चुने न्यूज एंकरों के बारे में, जिन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया:

  1. अंजना ओम कश्यप

अंजना ओम कश्यप को आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ता है। हाल ही में उन्हें पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को कवर करने के दौरान सोशल मीडिया पर कई कारणों से बुरी तरह ट्रोल किया गया। 

सबसे पहले वह, जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की मीटिंग से पहले वहाँ के अखबारों में छपी खबरों की चर्चा कर रही थीं। उन्होंने अखबार में पीएम मोदी के दौरे से संबंधित खबर तलाशनी चाही, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा, ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लोग इसको लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इसके बाद उनका एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमेंचंद लोग ढोल नगाड़ों के साथ दिखाई दे रहे हैं। अंजमा ने जब उनसे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सवाल किया तो नगाड़े बजाने वाले ने कहा कि उन्हें तो यहाँ बुलाया गया है, वे यहां एक म्यूजिसियन के तौर पर आए हैं।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA में पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी और कश्मीर का राग अलापने पर देश की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने करारा जवाब दिया था। जिसके बाद 2012 की आईएफएस अधिकारी की खूब चक्चा हो रही है। इस कड़ी में अंजना कश्यप जब उनसे बाइट लेने के लिए पहुँची, तो उन्होंने कुछ भी न बोलते हुए, बाहर जाने का इशारा कर दिया। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उन पर कई मीम्स बन रहे हैं। 

  1. सुधीर चौधरी

वैसे तो सुधीर चौधरी रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार हैं। उनकी गिनती देश के सबसे देशभक्त पत्रकारों में होती है। देश के लिए उनकी जान को कीमती मानते हुए वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की गई है। 

लेकिन, 2016 में अपने लोकप्रिय प्रोग्राम डीएनए के दौरान उन्होंने नए 2 हजार के नोट में चिप होने की बात कही, जिसे सैटेलाइट से 120 गहरे गढ्ढे में भी छिपाने के बाद ट्रैक किया जा सकता है। उनके इस ऐतिहासिक प्रोग्राम ने एक नया ही बैंचमार्क स्थापित किया है। इस वीडियो को लेकर सुधीर चौधरी वर्षों बाद भी ट्रोल होते रहते हैं।

  1. रजत शर्मा

समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को इस साल फरवरी में सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में बुरी तरह से ट्रोल किया गया। उन्होंने एक ट्वीट कर दावा किया कि बाबा रामदेव के कोरोनिल को WHO से मंजूरी मिल गई है और यह कोरोना वायरस के इलाज में कारगर है। इसके बाद लोगों ने उनसे कागज दिखाने के माँग की, जो उनके पास थी नहीं। इस कड़ी में लोगों ने ट्विटर से उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की माँग भी की।

  1. अमीश देवगन

जुलाई 2019 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मुलाकात से न्यूज 18 के एंकर खासे परेशान थे। अमिश के ‘आर-पार’ शो के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के बजाय एनडीटीवी के न्यूज एंकर रवीश कुमार की फोटो लगा दी गई, जिसके बाद उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। 

  1. अर्नब गोस्वामी 

अर्नब गोस्वामी को देश का सबसे मारक हथियार समझा जाता है। उत्साह में ये अक्सर ऐसा करते रहते हैं, कि लोगों को इन मुश्किल हालातों में थोड़ा एंटरटेनमेंट मिल जाए। गोस्वामी जी, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के विषय में पिछले साल एक शो कर रहे थे, इस दौरान उनका “ड्रग दो…ड्रग दो… मुझे ड्रग्स दो। मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।” वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था। इस वीडियो का जलवा आज भी बरकरार है।

यह भी पढ़ें – ‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज के लिए आदित्य ने किया ऋतिक को रिप्लेस

पिछला लेख‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज के लिए आदित्य ने किया ऋतिक को रिप्लेस
अगला लेखआर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख से मिलने पहुँचे सलमान खान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here