होम मनोरंजन उर्वशी रौतेला ने लाल साड़ी पहनकर बारिश में किया जमकर डांस, वीडियो...

उर्वशी रौतेला ने लाल साड़ी पहनकर बारिश में किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

1048
0
Urvashi Rautela

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नया गाना ‘इक लड़की भीगी भागी सी’ रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने को रिलीज हुए सात दिन ही हुए हैं और इसे यूट्यूब पर अभी तक 86 लाख बार देखा जा चुका है।

बता दें कि फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ के इस गाने को इसके ओरिजिनल वर्जन में किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था। लेकिन, गाने में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ग्लैमरस अंदाज में देखी जा सकती हैं।

Urvashi Rautela

अब उर्वशी ने इस म्यूजिक वीडियो का BTS वीडियो शेयर किया है जिसमें इस गाने को फिल्माने के वक्त क्या- क्या तैयारी की गई थी, उसे दिखाया गया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में उर्वशी बारिश में लाल साड़ी पहनकर पोज दे रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “किशोर कुमार की आवाज बॉलीवुड की संगीत में हमेशा जिंदा रहेगी। मुझे इस गाने के जरिए एक मौका मिला फिर से इसे पर्दे पर दिखाने का।” 

बता दें कि उर्वशी रौतेला जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने सनी देओल के साथ हिन्दी सिनेमा में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद वे ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आई थीं। 

उर्वशी रौतेला ने ‘हेट स्टोरी 4’ से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के गाने ‘लव डोज’ में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।

यह भी पढ़ें – दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया के साथ किया दिलकश मजाक, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें