होम मनोरंजन ऋषभ को चियर करती दिखी ऊर्वशी, क्या फिर से बढ़ रहीं नजदीकियां

ऋषभ को चियर करती दिखी ऊर्वशी, क्या फिर से बढ़ रहीं नजदीकियां

488
0

टी-20 विश्व कप – 2021 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 24 अक्टूबर को दुबई में मैच खेला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद थे। इस दौरान अक्षय कुमार, विवेक ओबरॉय और मौनी रॉय जैसे सिनेमा जगत की कई हस्तियां मैच देखने के लिए पहुँची। लेकिन, मैच के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने खींचा। बता दें कि एक दौर में उर्वशी का विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार गर्म था। 

दोनों को बीते साल एक डिनर डेट पर भी देखा गया था। लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और बताया जाता है कि ऋषभ ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया। फिर, ऋषभ ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ तस्वीरें साझा कर इस मामले को ठंडा कर दिया। 

लेकिन, रविवार को उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के अचानक स्टेडियम में होने के कारण खबरों का बाजार फिर से गर्म हो रहा है कि आखिर वह स्टेडियम क्यों पहुँची? इस दौरान वह ऋषभ को चियर करती भी नजर आईं।

इससे सवाल उठ रहे हैं कि शायद ऋषभ और ऊर्वशी के बीच नजदीकियां फिर से बढ़ रही हैं या शायद उर्वशी अपनी पब्लिसिटी के लिए वहाँ पहुँची। लेकिन यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि आखिर माजरा क्या है।

यह भी पढ़ें – प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म Radhe Shyam का टीजर जारी, जानिए किस अवतार में नजर आएंगे एक्टर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें