होम मनोरंजन विक्की को चाहिए ऐसी लाइफ पार्टनर!

विक्की को चाहिए ऐसी लाइफ पार्टनर!

451
0

विक्की कौशल ने एडवेंचर्स शो “वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स” में शो के होस्ट बेयर से बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ को लेकर बेबाकी से बात की और उन्होंने अपने पिता श्याम कौशल के एक्शन डायरेक्टर बनने की जर्नी के बारे में बताया.  

विकी कौशल ने कहा- उनके पिता श्याम कौशल 23 साल की उम्र में मुंबई आए थे तब उनके पास ना घर था और ना ही नौकरी. विक्की कौशल ने बताया एक दौर ऐसा भी था जब उनके पिता की हड्डियां टूट गईं थीं पर उनके पास इलाज करवाने के लिए भी पैसे नहीं थे. बेयर से बातचीत के दौरान ही विक्की ने अपने सबसे बड़े डर का भी खुलासा किया और बताया कि उन्हें गहरे पानी से डर लगता है. 

इन विक्की और कैटरीना की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है इसलिए बेयर ग्रिल्स ने पूछ ही लिया कि आपको कैसी लाइफ पार्टनर चाहते हैं? इस पर एक्टर विकी कौशल ने गोल गोल बात करते हुए बताया- जो उन्हें घर जैसा मेहसूस करवाए और उनकी खामियों-अच्छाइयों के साथ उन्हें अपनाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिवाली पर अपने करीबी दोस्त कबीर खान के घर परिवार वालों की मौजूदगी में रोका कर लिया है यही नहीं 7 से 12 दिसंबर के बीच राजस्थान में दोनों की शादी की भी खबरें हैं हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक ना किसी को इनविटेशन दिया गया है और ना ही इस बात की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें – विश्व सुंदरी का डरावना रूप, पहचानो तो जानें!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें