होम टेलीविजन कसौटी जिंदगी की फेम ‘प्रेरणा’ ने बेड पर कराया हॉट फोटोशूट, फोटो...

कसौटी जिंदगी की फेम ‘प्रेरणा’ ने बेड पर कराया हॉट फोटोशूट, फोटो वायरल

654
0
Erica Fernandes

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपना नाम कमाने वाली एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।

हाल ही में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपना बोल्ड फोटो पोस्ट कर, सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है। फोटो में उनका अंदाज, फैन्स को पागल बना रहा है। इस फोटो में एरिका ने ब्लैक आउटफिट में हैं और वह एक बेड पर पोज दे रही हैं। 

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “फॉर द मैग्जीन।” इस सुपर हॉट फोटो पर उनके एक फैन ने लिखा, “सच में, गर्मी पड़ गई।”, तो एक ने लिखा है, “आप इतनी हॉट क्यों हैं।”

बता दें कि एरिका ने अपने कैरियर की शुरुआत 2016-17 में, टेलीविजन शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से की थी। फिर कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर, लोगों के दिल में अपनी एक अलग छवि बनाई।

यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को खत लिखा करते थे आमिर खान, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें