होम वायरल न्यूज़ ईशा ने भरतनाट्यम के जरिए दिखाया दुर्गा का 9 अवतार, वीडियो वायरल

ईशा ने भरतनाट्यम के जरिए दिखाया दुर्गा का 9 अवतार, वीडियो वायरल

518
0

फिल्म अभिनेत्री और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें बेहतरीन अंदाज में भरतनाट्यम करते देखा जा सकता है।

इस वीडियो में उन्हें माँ दुर्गा के नौ रूपों में देखा जा सकता है। इस दौरान ईशा देओल महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम ‘अयि गिरि नन्दिनी नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नन्दिनुते’ पर भरतनाट्यम कर रही हैं और नौ अलग अलग स्टाइल और कपड़ों में इस पूरे सीक्वेंस को तैयार किया है।

वीडियो में ईशा देओल (Esha Deol) ने पारंपरिक भारतीय परिधानों को पहना है और उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस दौरान वह कभी अनारकली, कभी शरारा, कभी सिंपल ए लाइन कुर्ता, कभी फ्रॉक कुर्ते में वह बेहद सादगी और खूबसूरती के साथ हर मुद्रा को दिखा रही हैं। 

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा जैसे सूर्य उगने के साथ ही अंधेरा दूर हो जाता है, ठीक उसी तरह हम भी इस प्राकृतिक नियमों का पालन करते हुए हम बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ त्योहार मनाएं।

यह भी पढ़ें – कैटरीना ने बीच पर कराया फोटोशूट, वरुण धवन ने कहा – Wow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें