होम बॉलीवुड आमिर ने कहा मैं अच्छा एक्टर नहीं हूँ, मुझे कुछ और करना...

आमिर ने कहा मैं अच्छा एक्टर नहीं हूँ, मुझे कुछ और करना चाहिए: फैसल खान

495
0

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी खबरों में हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव के साथ तलाक का ऐलान किया था। जिसके बाद उनके बड़े भाई फैसल खान (Faissal Khan) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।

वैसे तो फैसल खान (Faissal Khan) कभी खबरों में नहीं रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म फैक्ट्री को लेकार काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

Faissal Khan

इसी कड़ी में फैसल ने अपने सुपरस्टार भाई आमिर खान को लेकर कहा कि आमिर उन्हें अच्छा एक्टर नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि आमिर ने मेला फिल्म के बाद, उन्हें फोन किया था और कहा कि फैसल तुम अच्छे एक्टर नहीं हो। मेला फिल्म असफल हो गई है, अब क्या? तुम्हें जिंदगी में किसी दूसरे चीज पर विचार करनी चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। यह सिर्फ उन दोनों के बीच की बातचीत थी। उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं किया कि मेला फ्लॉप क्यों हुई। आमिर ने जो महसूस किया, उन्हें बताया। 

साथ ही फैसल ने बताया कि आमिर ने कभी उनकी मदद नहीं की। लेकिन, इतने वर्षों के बाद, फैक्ट्री फिल्म की वजह से उन्हें अपनी क्षमता का अहसास हुआ है। 

यह भी पढ़ें – 36 साल की हुई राधिका आप्टे, विवादों से रहा है गहरा नाता

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें